Kurukshetra में Krishna-Arjun मंदिर में होगी दुनिया की सबसे बड़ी Gita ! | Hindi News

Kurukshetra में बन रहे Krishna-Arjun का मंदिर तैयार हो रहा है. इसमें चार घोड़े भगवान के रथ रूपी मंदिर की अगुवाई करेंगे. यह मंदिर अपने आप में अनोखा मंदिर होगा जो कि विश्व को Gita का संदेश देगा. कुरुक्षेत्र की महानता को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए ही इसका निर्माण किया जा रहा है. इस मंदिर का निर्माण ग्लोरी ऑफ कुरुक्षेत्र इस्कॉन वैदिक कल्चर प्रोजेक्ट के तहत इस्कॉन कर रहा है. इस भव्य मंदिर में दुनिया की सबसे बड़ी श्रीमद्भगवतगीता भी रखी जाएगी. यह गीता इटली के मिलान शहर में तैयार होगी.#KrishnaArjunTemple#KrishnaArjunMandir#KrishnaArjunTempleInKurukshetra#TimesNowNavbharatOriginals#TnnOriginals

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited