Ladakh Border पर China की वजह से 26 Patrolling Points पर नहीं जा पा रही है Indian Amry: IPS रिपोर्ट

India Vs China | भारत और चीन के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है. बॉर्डर पर दोनों देशों के सेनाओं के बीच कई बार झड़प तक हो चुकी है लेकिन सीमा विवाद का अब तक पूरी तरह से समाधान नहीं निकल पाया है. ऐसे में अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूर्वी लद्दाख के 65 में से 26 पेट्रोलिंग पॉइंट्स ऐसे हैं, जो भारतीय सैनिकों के कंट्रोल से बाहर हो चुके हैं यानी ये पॉइंट्स भारत के हाथ से निकल गए हैं. पहले यहां पर भारतीय जवान रेगुलरली पेट्रोलिंग करते थे. यह रिपोर्ट सीनियर IPS अधिकारी पीडी नित्या ने पिछले दिनों एक मीटिंग में पेश की थी.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited