China Vs India: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन सीमा पर तैनात सैनिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत की. इस दौरान जिनपिंग ने चीनी सैनिकों से युद्ध तैयारियों के बारे में भी पूछा. ये जानकारी चीन के आधिकारिक मीडिया ने शुक्रवार को दी है. जिनपिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (यानी पीएलए) हेडक्वाटर से सीमा पर तैनात सैनिकों को संबोधित किया. ये सैनिक शिनजियांग सैन्य कमान के तहत खंजराब में तैनात हैं.#chinavsindia#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals