भारतीय सेना की कर्नल गीता राणा ने इतिहास रच दिया है. उन्हें पूर्वी लद्दाख के फॉरवर्ड और सुदूर इलाके में फील्ड वर्कशॉप की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह उपलब्धि हासिल करने वाली गीता राणा भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर की कर्नल गीता राणा को चीन सीमा से सटे पूर्वी लद्दाख में तैनात किया गया है.