Lady Police Sonam Parashar ने राहगीर की बचाई जान, मंत्री ने की हौसला अफजाई

MP के Gwalior में सूबेदार Sonam Parashar ने एक राहगीर की जान बचा ली. दरअसल राहगीर को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद ड्यूटी पर मौजूद Sonam Parashar ने शख्स को फौरन CPR देकर उसकी जान बचा ली. एमपी के गृह मंत्री Narottam Mishara ने लेडी पुलिस की जमकर तारीफ की उससे वीडियो कॉल पर बात कर उसकी हौसला अफजाई की

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited