Lal Ji Shukla वो पुलिस अधिकारी जिसका नाम सुनकर ही डर जाता था Atique Ahmed!
Updated Apr 21, 2023, 10:07 PM IST
प्रयागराज सहित पूरे यूपी में आतंक का खौफ बाहुबली माफिया Atique Ahmed सिर्फ एक शख्स से डरता था और वह थे प्रयागराज में पूर्व आईपीएस अधिकारी लाल जी शुक्ला , जिसने 2 बार अतीक अहमद को खुद गिरफ्तार किया और तीसरी बार टीम भेजकर गिरफ्तार कराया ।