रबुपुरा गांव में कानूनी कार्रवाई के लिए दो गुट तैयार हैं. रबूपुरा गांव में अधिवक्ताओं का पैनल गीता भाटी और मिथिलेश भाटी से मुलाकात करने के बाद फैसला लिया है की मीडिया से बात करने से पहले वकीलों से राय मशवरा करना होगा. मिथिलेश भाटी अब मीडिया से बात नहीं करेंगे केवल उनकी बहन गीता भाटी ही जवाब देगीं.