Locket Chatterjee क्यों बन गई हैं West Bengal में TMC के लिए खौफ का नाम ?

Locket Chatterjee क्यों बन गई हैं West Bengal में TMC के लिए खौफ का नाम ? लाल साड़ी और बड़ी सी लाल बिंदी में रहने वालीं हुगली से बीजेपी की लोकसभा सांसद हैं. चटर्जी ममता सरकार के खिलाफ अपने आक्रामक तेवर के लिए जानी जाती हैं. बंगाल में उनकी पहचान एक फायरब्रांड नेता के तौर पर है. लॉकेट चटर्जी वे राजनीति में पूरी तरह रम चुकी हैं. बांग्ला फिल्म की अभिनेत्री और क्लासिकल डांसर रही लॉकेट, नृत्य की बारीकियों और फिल्मों के पात्रों को समझने की जगह संसदीय परंपराओं, बहस की बुनियादी नियमों और संसदीय कमेटियों में भागीदारी करके अब खुद को निपुण बना चुकी हैं. उन्होंने लगभग 30 फिल्मों में काम किया था. उनकी एक हिट फिल्म का नाम 'फाइटर' था.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited