Loot Viral Video: दादी के कुंडल लूटकर भाग रहे बदमाशों से भिड़ गई पोती !
Meerut में एक बेटी की बहादुरी ने बदमाशों के छक्के छुड़ा दिए, वो अकेली ही दो बदमाशों से बीच सड़क भिड़ गई. दरअसल मेरठ के थाना लाल कुर्ती इलाके के बड़ा बाजार में शाम करीब 5 बजे मोदीनगर की रहने वाली संतोष देवी अपनी पोती रिया के साथ किसी रिश्तेदार से मिलने जा रही थीं तभी बाइक से आए दो बदमाश संतोष देवी के कुंडलों को खींच कर भागने लगे...दादी के साथ मौजूद उनकी बाहुदर पोती रिया अकेली ही इन बदमाशों से भिड़ गई.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited