Yogi की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.जी हां Lucknow Police ने एक ऐसे बाप-बेटे को दबोचा है जो हिंदू लड़कियों को फंसाकर उन्हें अगवा करते थे और उन्हं दूर कहीं जाकर बेच देते थे.पुलिस की गिरफ्त में ये है आमिर जिस पर आरोप है कि इसने हिंदू बनकर पहले तो Hindu लड़की को प्रेम जाल में फंसाया उसके साथ गलत हरकत की फिर उसे ये अगवा कर मुंबई बेचने जा रहा था.आमिर लगातार युवती पर धर्मांतरण का दबाव बना रहा था...आमिर ने कबूला है कि वो अपने पिता के साथ मिलकर युवतियों को बेचने का कारोबार कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में आमिर उसके पिता समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी अब भी फरार है.