Love Jihad का शिकार हुईं जानकी की कहानी सुनकर आप दंग रहे जाएंगे. जरीना शादी से पहले जानकी थीं लेकिन उत्तरप्रदेश के बस्ती से मुंबई आकर जानकी बन गईं जरीना शेख.जानकी जब 14 साल की थीं तब उन्हीं के गांव में रहनेवाला बबलू जानकी को अपने प्यार के झांसे में मुंबई ले आया. गुलाम मोहम्मद ने खुद को हिंदू बताकर बबलू बन उन्हें लव जिहाद में फंसा लिया. नाबालिग उम्र में शादी मुमकिन नहीं थी इसलिए गुलाम ने जानकी के फर्जी दस्तावेज बनाए और इसी बहाने उनका नाम जानकी से जरीना कर मैरेज रजिस्टर्ड कर ली. शादी से पहले गुलाम मोहम्मद ने जानकी से वादा किया था कि वो अपने हिंद धर्म को जारी रख सकती है लेकिन बेटा होने के बाद गुलाम मोहम्मद का पूरा सच सामने आ गया.