भगवान श्रीराम के Bhagwan laxman की 12 फीट ऊंची प्रतिमा लखनऊ में लगेगी. यह प्रतिमा 5 फरवरी से पहले लखनऊ पहुंच जाएगी. G-20 सम्मेलन से पहले अमौसी स्थित Lucknow Airport के पास मूर्ति स्थापित की जाएगी. 13 और 14 फरवरी को जी-20 सम्मेलन होने वाला है. इस सम्मेलन में देश-विदेश की काफी बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. सम्मेलन में हिस्सा लेने लखनऊ आने वाले विदेशी मेहमानों को इस प्रतिमा के दर्शन होंगे. इस प्रतिमा के जरिए विदेशी मेहमानों तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा कि इस नगरी को भगवान श्रीराम के भाई लक्ष्मण ने बसाया था.#laxmanstatue#lucknowairport#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals