Luna 25 Crash का Chandrayaan 3 Mission पर पड़ेगा प्रभाव? एक्सपर्ट ने क्या कहा?

भारत के सदाबहार दोस्त रूस को मून मिशन पर बड़ा झटका लगा. रूस का लूना-25 चांद की सतह को छूने की कोशिश में तबाह हो गया. लेकिन इस मिशन के फेल होने से दुनिया को एक सीख भी मिली है. दरअसल, इसरो के करीब 42 दिन लंबे चंद्रयान 3 मिशन के मुकाबले रूस का लूना 25 करीब 11 दिनों में ही चांद छूना चाहता था.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited