Madhya Pradesh Election के लिए BJP ने Amarwara Seat से Monika Batti को क्यों उतारा है?

Madhya Pradesh Election के लिए BJP ने Amarwara Seat से Monika Batti को उतारा है. बीजेपी ने 25 सितंबर को दूसरी लिस्ट जारी करने के अगले ही दिन तीसरी लिस्ट जारी की और इसमें केवल एक ही नाम था मोनिका बट्टी का. जिन्हें पार्टी ने छिदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा से टिकट देकर बीजेपी ने कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Kamalnath के गढ़ में बड़ा दांव खेला है. Chhindwara आदिवासी बहुल जिला है और यहां कमलनाथ की बड़ी पकड़ मानी जाती है.