Madhya Pradesh Election के लिए टिकट मिलने पर क्यों मुंह फुला बैठे हैं Kailash Vijayvargiya ?
Madhya Pradesh Election के लिए BJP की Second list में Kailash Vijayvargiya को भी टिकट मिला है. साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 25 सितंबर को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. सूची जिसने भी देखी वह चौंक गया. लोगों का चौंकना स्वाभाविक ही था. इस लिस्ट में Narendra Singh Tomar, Prahlad Singh Patel, Kailash Vijayvargiya, Faggan Singh Kulaste और अन्य सांसद Rakesh Singh, Ganesh Singh, Riti Pathak, and Uday Pratap Singh का नाम शामिल है. लेकिन कैलाश विजयवर्गीय टिकट मिलने से खुश दिखाई नही दे रहे हैं.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited