Mafia Atique Ahmed को सताया Encounter का डर, UP CM Yogi के Paryagraj लाया जा रहा Gangster

16 दिनों के भीतर अतीक अहमद को एक बार फिर साबरमती जेल से सड़क मार्ग से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। प्रयागराज पुलिस अपने साथ उन्हीं गाड़ियों और अफसरों को लेकर पहुंची है जिन्होंने 16 दिन पहले माफिया को साबरमती से नैनी जेल पहुंचाया था। जेल से बाहर आते ही कभी खौफ का दूसरा नाम रहे अतीक की हवाईंया उड़ी हुई हैं। उसे एनकाउंटर का डर सताने लगा है। जेल से बाहर आते ही अतीक ने कहा कि ये मुझे मारना चाहते हैं। अतीक ने कहा कि कोर्ट के कंधे पर रखकर मुझे मारना चाहते हैं।