Mafias पर CM Yogi Adityanath ने अधिकारियों से क्या कहा?जानिए

Mafias को लेकर CM Yogi Adityanath ने एक बार फिर से सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. सीएम योगी ने कहा है कि लोकहित से जुड़ी किसी परियोजना में माफिया या अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को जगह न मिले. उनके करीबी रिश्तेदारों और गैंग के गुर्गों को भी ठेके-पट्टे से दूर रखा जाए.देखें वीडियो.