Magadan Airport पर क्यों फंस गए थे दिल्ली से San Francisco जाने वाले यात्री?

Russia के Magadan Airport पर फंस गए थे दिल्ली से San Francisco जाने वाले यात्री. 6 June को दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट से 216 यात्री सैन फ्रैंसिस्को जा रहे थे लेकिन विमान में तकनीकी खराबी आने की वजह से वे रूस में फंस गए थे. दो दिनों के बाद अब यात्रियों ने राहत की सांस ली है और वे अमेरिका रवाना हो गए हैं. एयर इंडिया ने रुस में फंसे यात्रियों को अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए 7 जून को ही एक फेरी फ्लाइट रवाना कर दी थी

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited