एक पिता 5 महीने से लापता अपने बेटे के मिलने की मन्नत मांगने यूपी के कासगंज से महाकाल की नगरी उज्जैन आया. उन्होंने बाबा के दरबार में अर्जी लगाई और चमत्कार देखिये कि इसके करीब एक घंटे बाद शहर के ही एक आश्रम में उनका बेटा मिल गया. देखिये चमत्कार की पूरी कहानी#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals