-Rajasthan के Banswara में Mahalakshmi का खास Mandir हैं जहां भक्त चिट्ठियां लेकर आते हैं. महालक्ष्मी मंदिर के बारे में यह मान्यता है कि यदि चिट्ठी लिखकर मां लक्ष्मी से मन की बात कही जाए तो मां जरूर भक्त की मन्नत पूरी करती हैं. यही वजह है कि यहां आने वाले श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी करने के लिए चिट्ठियां लेकर आते हैं और उसे चढ़ाते हैं.#MahalakshmiTemple#MahalakshmiTemple Banswara#Diwali2022