Mahant Balaknath Yogi कौन हैं जो Rajasthan में CM बनने के लिए हो रहे लोकप्रिय ?

Mahant Balaknath Yogi, उन नेताओं में एक हैं जो Rajasthan में CM बनने के लिए लोकप्रिय हो रहे हैं. एक सर्वे में राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री Ashok Gehlot सीएम पद के लिए अभी भी राज्य के लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. लेकिन सीएम के लिए जो दूसरा नाम सबसे ऊपर है वो वसुंधरा राजे या Sachin Pilot का नहीं है, बल्कि सीएम पद के लिए दूसरे नंबर पर लोगों की पसंद महंत बालकनाथ योगी हैं. बालकनाथ योगी को सर्वे में शामिल 10 फीसदी लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. यानी बीजेपी नेताओं में बात करे तो बालकनाथ vasundhara Raje से ज्यादा पॉपुलर माने जा रहे हैं.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited