2 जुलाई को Maharashtra में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला. NCP प्रमुख Sharad Pawar के भतीजे Ajit Pawar अपने गुट के कई विधायकों के साथ Shinde सरकार में शामिल हो गए. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इसे विपक्ष के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.एक तरफ नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एक जुट करने में लगे हैं दूसरी तरफ NCP में हुई बगावत ने विपक्षी एकता के दावों की कलई खोल दी. उधर महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर के बाद बिहार में भी सियासी हलचल बढ़ गई है.लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख Chiragh Paswan ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और वो बहुत जल्दी इससे पर्दा भी उठाएंगे.