मर्यादा पुरुषोत्तम भगवन श्रीराम के जन्म के मौके पर नागपुर के लोगों का उत्साह देखते ही बना. नागपुर के 100 साल पुराने पोद्दारेश्व श्रीराम मंदिर में सुबह से ही उत्सव मनाया गया. वहीं, दोपहर में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में एक अनोखी ही तस्वीर देखने को मिली जहां भगवान श्रीराम की शोभायात्रा में मुस्लिमों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत करते नजर आए.