Mainpuri Bypoll Elections: CM Yogi ने किसे कहा Pendulum ?

नेता जी यानी Mulayam Singh Yadav के निधन के बाद खाली हुई Mainpuri Loksabha Seat पर उपचुनाव हो रहे हैं. यहां से मुलायम कि बहू और Akhilesh Yadav की पत्नी Dimple Yadav Samajwadi Party से उम्मीदवार हैं जबकि BJP ने यादव परिवार के इस किले को ध्वस्त करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. CM Yogi ने मैनपुरी में एक सभा के दौरान Shivpal और अखिलेश पर जमकर हमला बोला