Mainpuri में बोले Shivpal Singh Yadav, अब Akhilesh Yadav गड़बड़ करेंगे तो बहू Dimpal देगी मेरा साथ

मैनपुरी उप चुनाव से पहले चाचा और भतीजा एक हो गए हैं। समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने कहा कि बहू डिंपल चुनाव लड़ रही है इसलिए सारा परिवार एक है। इसके बाद शिवपाल सिंह यादव ने मजेदार बातें कहीं जो आप खुद इस वीडियो में सुन सकते हैं।