2024 लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी एकता की कमान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने थाम ली है। लेकिन विपक्षी एकता की खिचड़ी पकती नज़र नहीं आ रही। पटना में विपक्षी दलों की बैठक से पहले ही एकता के प्रयासों को जोरदार धक्का लगा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक के लिए एक दिन पहले ही पटना पहुंच चुकी हैं। लेकिन ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में विपक्षी एकता की हवा निकाल दी है। ममता बनर्जी का बयान नीतीश के अरमानों पर पानी फेर सकता है।