Mandir में चोरी करने से पहले Bhagwan को किया प्रणाम फिर दानपेटी लेकर फरार

MP के Jabalpur में Mandir में चोरी करने पहुंचे चोर ने भगवान से माफी मांगी,बाकायदा प्रणाम किया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी से पहले चोर बाकायदा मंदिर प्रांगण के बाहर जूते उतारकर दाखिल होता है. ये पूरा दृश्य मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals