कर्नाटक के मंगलुरु में 19 नवंबर को हुए धमाके के मुख्य आरोपी मोहम्मद शारिक को लेकर बड़ा और चौंकाने वाले खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स में ये बात सामने आ रही है कि ऑटो में हुए विस्फोट के सभी आरोपियों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी ISIS से ट्रेनिंग ली हुई है. इन लोगों ने देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 40 से ज्यादा लोगों को ट्रेन भी किया.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals