Manipur Rape cases महिलाओं का Rape करवाने में क्या महिलाओं ने ही निभाई भूमिका?
Manipur Rape Cases महिलाओं का Rape करवाने में क्या महिलाओं ने ही निभाई भूमिका? रेप की कुछ घटनाओं के पीछे बताया यह जा रहा है कि कुछ महिलाओं ने ही पुरुषों के समूह को रेप के लिए उकसाया था. 4 मई को जब भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमा रही थी. उसी दिन दो अन्य लड़कियों की भी रेप कर हत्या कर दी गई थी. मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि एक लड़की की उम्र 21 और दूसरी की 24 साल थी. दोनों गैराज में काम करती थीं. उस दिन भीड़ में महिलाएं भी आई थीं. उन महिलाओं ने ही भीड़ में मौजूद मर्दों से उनका रेप करने के लिए कहा था.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited