Manipur Violence के बीच कैंप में रहती प्रेग्नेंट महिलाओं का दर्द सुनिए

करीब दो महीने से हिंसा की आग में मणिपुर झुलस रहा है. इस हिंसा में बड़ी संख्या में लोगों के घरों को जला दिया गया है. इस वजह से लोग कैंपों में रहने को मजबूर हैं. इनमें से एक कैंप ऐसा भी है जहां सिर्फ प्रेग्नेंट महिलाएं रह रही हैं.