Manipur Violence की Kuki Victim ने Interview में बताई दिल दहलाने वाली हकीकत

मणिपुर के चूराचंदपुर के रिफ्यूजी कैंप के एक कमरे में सन्नाटे के बीच 42 साल की वो महिला रह रही है जिसके ऊपर दरिंदों की भीड़ टूट पड़ी थी। 4 मई को दरिंदगी के उस नंगे नाच में जिन दो महिलाओं की परेड नामर्दों की भीड़ करा रही थी उसमें से एक पीड़िता ने अपना दर्द बयां किया है जो सिहरा देने वाला है।