मणिपुर के चूराचंदपुर के रिफ्यूजी कैंप के एक कमरे में सन्नाटे के बीच 42 साल की वो महिला रह रही है जिसके ऊपर दरिंदों की भीड़ टूट पड़ी थी। 4 मई को दरिंदगी के उस नंगे नाच में जिन दो महिलाओं की परेड नामर्दों की भीड़ करा रही थी उसमें से एक पीड़िता ने अपना दर्द बयां किया है जो सिहरा देने वाला है।