बीजेपी के विधायक और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने कहा, ''ठाकुरों ने देश की रक्षा की है. ठाकुर नहीं होते तो हिंदुस्तान का नाम मुगलिस्तान होता. मनोज झा राजद के कहने पर ऐसे बयान दे रहे हैं. अगर वे मेरे सामने ऐसा बयान देते, तो पटककर उनका मुंह तोड़ देता.''