Martyred Anantnag Encounter: आतंकी हमले का वो 'गद्दार' जिसने निभाई जयचंद की भूमिका

जैसी गद्दारी जयचंद ने पृथ्वीराज से की थी अकसर ऐसी गद्दारी से देश को दो चार होना पड़ता है.. कुछ ऐसी ही गद्दारी का पर्दाफाश हुआ है अनंतनाग आतंकी हमले में.. जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी और भारतीय सेना के तीन जवानों ने अपनी जान कुर्बान कर दी. आतंकियों का मुकाबला करते हुए कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट समेत एक और जवान शहीद हुआ है. पूरा देश शहीद सपूतों को नम आंखों से नमन कर रहा है. जम्मू कश्मीर के कोकेरनाग का जंगल बेहद घना है. जंगल के चारों तरफ ऊंची-ऊंची पहाड़ियां हैं, जो घने पेड़ों की चादर से ढंके हुए हैं. यानि चारों ओर इतना दुर्गम इलाका कि किसी भी ऑपरेशन को अंजाम देना बेहद मुश्किल है. इसी जगह पर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में देश के चार अफसर शहीद हो गए.