Martyred Anantnag Encounter: आतंकी को चुनकर मारेगी Army, फाइनल एक्शन की हो गई तैयारी!

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना और पुलिस के तीन अफसरों और एक जवान के कातिल आतंकियों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सुरक्षाबलों ने पहाड़ी की आड़ में पनाह लिए आतंकियों को घेर रखा है. इन आतंकियों की संख्या 2 से 3 बताई जा रही है. आतंकियों पर क्वाडकॉप्टर और ड्रोन से नजर रखी जा रही है. पैरा कमांडो को भी तैनात किया गया है. दोनों ओर से फायरिंग भी हो रही है. सुरक्षाबलों ने साफ कर दिया है कि इन आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.दरअसल, मंगलवार को सुरक्षाबलों को अनंतनाग के कोकरनाग में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. मंगलवार को रात होने की वजह से इसे रोक दिया गया. बुधवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा था. जैसे ही सुरक्षाबल के अधिकारी उस जगह पर पहुंचे, जहां आतंकी छिपे हुए थे, तो आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट को गोली लग गई. आनन-फानन में घायल अफसरों हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया, लेकिन इन अधिकारियों को बचाया नहीं जा सका. बुधवार को जख्मी हुए एक जवान ने भी गुरुवार को दम तोड़ दिया।