Martyred DSP Humayun Bhat, Anantnag Encounter में शहीद,आंखों में आंसू ला देगी जांबाज जवान की कहानी

जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक DSP शहीद हो गए. बुधवार सुबह अनंतनाग जिले के गारोल इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद होने वाले में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट हैं. हुमायूं भट्ट की दो महीने की बेटी है. भट्ट के पिता गुलाम हसन भट्ट जम्मू कश्मीर पुलिस के सेवानिवृत्त महानिरीक्षक (IG) रहे हैं. उन्हें पता था कि जम्मू कश्मीर पुलिस की नौकरी खतरों से भरी है फिर भी उन्होंने बेटे को पुलिस में जाने की परमिशन दी। वह चाहते थे कि बेटा अपने राज्य और देश की सेवा करे। शहीद के घरवालों की आ रही तस्वीरें पूरे देश को झकझोर रही हैं। जरा इन तस्वीरों को देखिए के हुमायूं भट्ट पार्थिव शरीर के सामने उनके पिता की श्रद्धांजलि जिसमें पिता बेबस और लाचार नजर रहे है #timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals