Martyred Major Ashish Dhonak Anantnag Encounter में शहीद, मासूम बेटी के सिर से उठा पिता का साया !
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में हरियाणा के रहने वाले मेजर आशीष शहीद हो गए . बुधवार को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान पानीपत के आशीष अपने देश की खातिर मर-मिटे.. पति के शहीद होने की खबर के बाद से गमजदा पत्नी गुमसुम-सी हो गई है. भाई की मौत के गम रोते-रोते बहनें बेहोश हुई जा रही हैं. वहीं, एक मासूम बेटी फफक-फफक कर रो रही है. मेजर आशीष धौंचक की शहादत की खबर सुनकर आज हर किसी की आंखे गमगीन हैं। उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।मेजर आशीष 3 बहनों के इकलौते भाई थे. इसकी तीनों बहनें शादीशुदा हैं. पिता लालचंद नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में क्लर्क के पद पर नौकरी करते थे. 2 साल पहले ही वह रिटायर्ड हुए हैं. जबकि मां गृहिणी हैं. परिजनों ने बताया कि करीब 9 साल पहले जींद से अशीष की शादी हुई थी. पत्नी ज्योति गृहिणी है और बेटी वामिका स्कूल में पढ़ती है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited