Mathura Shahi Idgah Masjid का होगा सर्वे, सच आएगा सामने
Mathuta Sri Krishna Janamsthan पर औरंगेजब ने मंदिर तोड़कर Idgah Masjid बना दी थी, अब इस सच्चाई से परदा उठने वाला है. श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद में जिला कोर्ट ने बड़ा आदेश आया है. वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर की तरह ही शाही ईदगाह का वैज्ञानिक सर्वे होगा. जिसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. कोर्ट ने अमीन को सर्वे पूरा करने का आदेश दिया गया है. हिंदू सेना की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीनियर डिवीजन की कोर्ट ने विवादित स्थल का वैज्ञानिक सर्वे करने का आदेश जारी किया. पूरे विवाद में हिंदू पक्ष लंबे समय से सर्वे की मांग कर रहा था. ये याचिका मथुरा के जिला अदालत में एक साल पहले दाखिल की गई थी.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited