चेहरे पर हल्दी का निखार, हाथों में रची गहरी मेहंदी का रंग, पहले जयमाला और फिर हुए सात फेरे. एक दुल्हन का ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. मध्य प्रदेश के दतिया की रहने वाली इस दुल्हन ने भगवान शिव के भक्ति में लीन होकर भोलेनाथ को ही अपना दूल्हा बना लिया.