MCD चुनाव जीतने के बाद Arvind Kejriwal के सामने होंगी ये 3 बड़ी चुनौतियां | Hindi News

Aam Admi Party ने MCD में शानदार जीत हासिल की है. चुनाव परिणाम में आप ने बहुमत का आंकड़ा पूरा कर लिया है. दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 साल से बीजेपी सत्ता पर काबिज थी, लेकिन अब यहां भी आप की एंट्री हो गई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीन बार मिली जीत के बाद एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की यह जीत एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. लेकिन इसके साथ ही आप की चुनौतियां भी दिल्ली के कूड़े के पहाड़ की तरह ऊंची है.#DelhiMCDElection#McdElectionArvindKejriwal#DelhiMCD

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited