अपराधियों,माफियाओं पर योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है. यूपी को अपराध मुक्त और भयमुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोई कसर नहीं छोड़ रहे.ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई हो रही है जिन्होंने अवैध तरीके से धन कमाया या फिर अवैध धंधों में शामिल रहे. जेल में बंद मीट कारोबारी और BSP सरकार में मंत्री रहेHaji Yakub Qureshi और उसके परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है. 3 अप्रैल को पुलिस ने उसके खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की. मेरठ पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में याकूब कुरैशी के छह मकानों को कुर्क कर लिया.