Meerut में Students ने Teacher को छेड़ा, I Love You बोलकर Video बनाई

मेरठ में Teacher को छेड़ा. I Love You बोलकर Video बनाई.Viral किया तो FIR में नप गए Student. मेरठ जिले के थाना किठौर में स्कूल स्टूडेंट्स पर एक एफ आई आर दर्ज की गई है। यहां के राम मनोहर लोहिया स्मारक विद्यालय के स्टूडेंट्स पर अपनी टीचर के साथ अभद्रता करने और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर आईटी ऐक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.