Singer Mika Singh हाल ही में कतर की राजधानी दोहा गए, जहां उन्होंने शॉपिंग के लिए भारतीय रुपये का इस्तेमाल किया. मीका सिंह ने एक वीडियो में बताया है कि दोहा में भारतीय मुद्रा से शॉपिंग की जा सकती है. मीका ने PM मोदी को शुक्रिया कहा है और उन्हें सैल्यूट भी किया.