Mithilesh Bhati की बहन Geeta Bhati बोलीं, AP सिंह अगर घर आएंगे तो जरूर राखी बांधुंगी
Updated Aug 29, 2023, 07:47 PM IST
Mithilesh Bhati ने कहा कि मेरे घर पर 31 तारीख को एक कार्यक्रम है। मैं अपने घर पर पूरे मीना समाज को इनवाइट कर रही हूं लेकिन सीमा और सचिन को नहीं। Mithilesh Bhati ने कहा सीमा मुझे तभी स्वीकार होगी जब उसे भारत की नागरिकता मिलेगी।