अमेरिकी की 4 दिवसीय यात्रा पूरी कर प्रधानमंत्री Narendra Modi, मिस्र के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी 24 से 25 जून तक मिस्र की राजकीय यात्रा पर रहेंगे.प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा भारत और मिस्र के रिश्तों के लिहाज से बेहद खास है. प्रधानमंत्री Egypt की राजधानी Cairo में लगभग 1,000 साल पुरानी Al-Hakim Masjid भी जाएंगे. ये मस्जिद दाऊदी बोहरा मुसलमानों के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक स्थल है. भारत में बड़ी संख्या में दाऊदी बोहरा मुसलमान रहते हैं और माना जाता है कि ये समुदाय बीजेपी का परंपरागत वोटर रहा है.