Modi Government के इस प्लान से Srilanka से ऐसे कटेगा China का पत्ता! | Hindi News

Srilanka जब गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा था तब भारत ने उसकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया. भारत ने आगे आते हुए पड़ोसी देश के लिए हरसंभव मदद भेजी. सिर्फ जनवरी से जुलाई के बीच की बात कर लें तो भारत ने श्रीलंका को करीब चार अरब डॉलर यानी करीब 33 हजार करोड़ रुपये की मदद भेजी. इनमें बिना ब्याज के कर्ज से लेकर करेंसी की अदला-बदली तक शामिल हैं. भारत की तरफ से भेजी गई इस मदद ने श्रीलंका में सियासी स्थिति से लेकर आर्थिक हालात तक को सामान्य करने में काफी मदद की.#SrilankaCrisis#IndianHelpSrilanka#IndiaSrilankaRelation#TimesNowNavbharatOriginals#TnnOriginals