Modi Govt के किस फैसले से Muslim देश में मचा हाहाकार ? | Latest News
भारत की तरफ से गैर-बासमती चावल के Export पर बैन लगने के बाद से दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा है. उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं.अमेरिका,सऊदी अरब,ईरान,इराक जैसे देशों के बाद मुस्लिम मलेशिया भी चावल की कम आपूर्ति और बढ़ी हुई कीमत से जूझ रहा है. मलेशिया की सरकार ने भारत सरकार से इस बैन को हटाने की अपील की है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited