Modi विरोधियों को तगड़ा जवाब ! Gujarat में विवादित Documentary के खिलाफ प्रस्ताव पारित

Gujarat BJP के विधायक विपुल पटेल ने 10 फरवरी को विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में Gujarat दंगों पर BBC की डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश कर चर्चा में डॉक्यूमेंट्री में दिखाए गए मनगढ़ंत निष्कर्षों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. प्रस्ताव में कहा गया कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री भारत के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री Modi की छवि और लोकप्रियता को धूमिल करने की एक कोशिश है.