Modi राज में India का दुनिया में डंका और दल-दल में Pakistan !

9 फरवरी को Pakistan और IMF की बातचीत खत्म हुई. लंबी बातचीत के बाद IMF ने पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज देने पर सहमति नहीं जताई है. महंगाई से जूझ रही पाकिस्तान में अब आगे क्या होगा ये सवाल बना हुआ है.IMF की वो कौन सी शर्तें हैं जिन्हें कंगाल पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं भले ही वो पूरी तर बर्बाद हो जाए.