Modi की चतुर रणनीति Vs विपक्ष का परिवारवाद, कैसे BJP को टक्कर दे पाएगा विपक्ष ? | Sushant Sinha
आज पीएम मोदी का वो सीक्रेट फॉर्मूला जानना चाहिए जिससे वो चुनाव पर चुनाव जीत रहे हैं। चुनाव में पीएम मोदी की मेहनत, लगन, विजन, प्लानिंग तो रहती है लेकिन वो बात जिसकी ज्यादा चर्चा नहीं होती. वैसे तो एक खबर गुजरात की है और दूसरी यूपी की। इसमें कोई कनेक्शन नहीं है। लेकिन सोच का फर्क साफ दिख जाता है। क्योंकि आप ये जानकर हैरान जाएंगे कि गुजरात में बीजेपी ने विजय रुपाणी और नितिन पटेल जैसे सीनियर नेताओं को टिकट नहीं दिया।#TimesNowNavbharatOriginals
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited