उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक घर में पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आया है। सलमान नाम के शख्स ने अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा फहरा दिया। इस घटना को उसके पड़ोसियों ने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस को शिकायत कर दी। इस घटना पर विवाद भड़क गया। ये घटना है मुरादाबाद के बुधनापुर अलीगंज का। ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया जिसके बाद इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं। वायरल वीडियो की जांच हुई तो पता चला कि राशिद नाम के कपड़ा व्यापारी रईस के बेटे सलमान ने ये हरकत की है।